मुरलीगंज थानाक्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत के विष्णुपुर में शुक्रवार की रात बहनोई के गांव (विष्णुपुर) में रिटायर्ड फौजी अंबिकानंद यादव हत्याकांड मामले में नामजद पांच अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मृतक की पत्नी नीलम देवी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमे पांच नामजद अभियुक्त दिनेश यादव, संतोष कुमार, निर्मल यादव, टुन्ना यादव व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब हो कि रिटायर्ड फौजी कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी पंचायत के रामपट्टी निवासी अंबिकानंद यादव को उनके बहनोई के गांव पड़वा नवटोल पंचायत के विष्णुपुर में शुक्रवार की रात को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया था. जिसके बाद इलाज कराने के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
रिटायर फौजी हत्याकांड में प्राथमिकी हुई दर्ज, पांच गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2023
Rating:

No comments: