मिड्ल चौक पर स्टेट बैंक के समीप सड़क पर पानी जमा होने की वजह से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें बाइक सवार डुमरिया निवासी मनोज सिंह उर्फ मनु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को उठाकर मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
अब बड़ा सवाल जनता के द्वारा दिया जा रहा है कि आज के दुर्घटना में हुए घायल के लिए जिम्मेदार संवेदक, नगर पंचायत या फिर प्रशासनिक पदाधिकारी की अनदेखी है.
No comments: