मोदी के 9 साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के सभी मोर्चे का सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी के सिंहेश्वर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा की एक बैठक किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री पासवान ने कहा कि विगत 9वें साल को मोदी सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मना रही है. आज भारतीय जनता पार्टी महा जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी जी के 9 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि के माध्यम से आज देश के करोड़ों गरीब, किसान, मजदूर इन योजनाओं का लाभ लेकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. 

जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि विधानसभा सम्मेलन के माध्यम से मोदी जी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य मोर्चा के कार्यकर्ता सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. आगामी 2024 की लोकसभा की चुनाव में प्रचंड बहुमत से मोदी जी को तीसरी बार अपार बहुमत से प्रधानमंत्री बनाना है. साथ ही मधेपुरा लोकसभा में भी कमल खिलाना है. उन्होंने 2025 में विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के चारों सीट जीतकर बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है. 

सम्मेलन को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा. अमोल राय, महादेव चौधरी, पूर्व मंत्री रविंद्र यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महिला मोर्चा साबरमती देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलशाद आलम, राजेश दास, विनोद सरदार, अरुण ऋषिदेव ने भी सभा को संबोधित किया.  

मौके पर मंडल अध्यक्ष सिंहेश्वर संतोष मलिक, शंकरपुर सुदीप कुमार ठाकुर, कुमारखंड विद्यानंद साह, पंकज साह, संजय पाठक, विष्णु शर्मा, किरण देवी, श्याम किशोर यादव, सुरेश मंडल, सतीश कुमार, बीणा देवी, चंदन चौधरी, राजकुमारी देवी, सविता देवी, रीना देवी, दिनेश चौधरी, विनोद कुमार यादव, सुरेंद्र सरदार, मुन्नी देवी, प्रभास चौपाल, राजकुमार दास, किशोर कुमार, किशोर लहरी, विवेकानंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

मोदी के 9 साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के सभी मोर्चे का सम्मेलन मोदी के 9 साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के सभी मोर्चे का सम्मेलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.