आई.सी.डी.एस की सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में दिनांक-12.06.2023 को जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस, वन स्टॉप सेंटर, मधेपुरा सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला बुनियाद केंद्र की समीक्षात्मक बैठक की गई.

बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, किराए पर संचालित आंगनबाड़ी को स्कूल में शिफ्ट करने, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, VHSND,  की समीक्षा की गई.

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यम से बैठक करने, वरीय प्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवं जिला समन्यवक, आधार पंजीकरण, मधेपुरा को माइक्रोप्लान तैयार कर बच्चों का आधार पंजीकरण कराने, पोषण ट्रैकर पर सभी गतिविधियों का शतप्रतिशत अपलोडिंग कराने एवं वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को दिए जा रहे सुविधाओं से संबंधित जागरूकता हेतु निदेश दिया गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत पेंशन के आवेदन प्रतिदिन निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनिता, मधुरिमा सिंह, चंद्रकला कुमारी,  स्वेता कुमारी, अहमद रज़ा खान, जिला बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, केंद्र प्रशासक कुमारी शालनी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के राजीव कुमार, लिपिक सत्येंद्र ठाकुर के साथ-साथ सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

आई.सी.डी.एस की सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आई.सी.डी.एस की सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.