बताया गया कि इस रैली का उद्देश्य था कि अभी जो भी बाल मजदूर मजदूरी कर रहे हैं और जिनके हाथों में चाय का गिलास है, होटलों में जो बर्तन साफ करते हैं और भी बहुत सारे जगह हैं, जहां बाल मजदूर काम करते हैं, उन्हें इससे मुक्त कराया जाय. जिन हाथों में चाय के गिलास हैं, जिन हाथों से वो बर्तन धोते हिं, उन हाथो में कॉपी, पेन दें. उन्हें पढ़ाई की राह पे लाये. ये हम सब की एकता से ही संभव है। अगर हम चाहे तो हम सब मिलके बाल मजदूरी को जड़ से खत्म कर सकते हैं ।
अपील की गई कि अगर आप कहीं भी बाल मजदूर को देखते हैं तो आप इसकी जानकारी श्रम संसाधन विभाग को दे सकते हैं।
इस प्रभात फेरी को सफल बनाने में समिधा ग्रुप के सभी छात्र-छात्रों ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर समिधा ग्रुप के संरक्षक संतोष कुमार झा, सबिता कुमारी झा, कोऑर्डिनेटर-अंशु राज, लर्नर फेसिलेटर-संतोष कुमार, सोनू कुमार, वैभव कुमार, पुष्पराज कुमार आदि उपस्थित थे।
.jpeg)
No comments: