भारत-नेपाल मैत्री पर सफल वार्ता कर लौटे एनजेए की टीम को नगर परिषद अध्यक्षा ने किया सम्मानित

अध्यक्षा अनसुइया बोली - पड़ोसी देश से बेहतर सम्बन्ध का पहल करने वाले पत्रकार असली देश भक्त

बीते दिनों नेपाल में नेशनल जर्नलिस्ट एशोसिएशन के तहत भारत नेपाल पत्रकार मैत्री संबंध को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां नेपाल के धरान स्थित नेपाल महा संघ सुनसरी के पत्रकारों ने भारत के पत्रकारों को  रुद्राक्ष माला पहना कर सम्मानित किया, जिसके बाद नेपाल से भारत लौटे भारतीय जिला इकाई टीम मधेपुरा बिहार के पत्रकार संगठन नेशनल जर्नलिस्ट  एसोसिएशन के 35 सदस्यों का जत्था मधेपुरा पहुंचा, जहां  इसके बाद मधेपुरा के  उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित नगर परिषद अध्यक्षा अनुसूईया देवी के नेतृत्व में अध्यक्षा प्रतिनिधि टिपू मिश्रा ने सद्स्यों का भारत नेपाल मैत्री दल रूप में अंबेडकर पुस्तकालय सह कला भवन स्थित भव्य स्वागत किया.

साथ ही पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान मिथिला परंपरा के मुताबिक संगठन के अधिकारी और पदाधिकारियों समेत सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र तथा पाग़ पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं इस दौरान जिला इकाई मधेपुरा के पत्रकारों का एक बैठक भी प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, संरक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुलेंद्र कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई. जहां सर्व सम्मति से विभिन्न मीडिया हाउस और पोर्टल के पत्रकारों ने संगठन का सदस्यता फॉर्म भर कर अपनी सहमति जाहिर की, साथ हीं पत्रकारों ने अपने आईडी हेतु निर्धारित शुल्क जमा किया. वहीं इस बैठक के बाद नगर अध्यक्षा अनुसूईया देवी के प्रतिनिधि टिपू

मिश्रा ने संगठन के अधिकारी और पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि हम सभी जनप्रतिनिधि संगठन के हर दुख सुख में साथ रह कर हमेशा हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि खासकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के पत्रकारों ने जो एक देश से लेकर दूसरे देशों का मैत्री संबंध प्रगाढ़ करने की मुहिम छेड़ी है हम सभी भारतीय जनप्रतिनिधि साथ हैं, जहां जरूरत पड़ेगी हर संभव मदद करेंगे. इस कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एव इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया हाउस के अलावे पोर्टल मीडिया हाउस के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया.

इस अवसर पर प्रभात खबर के वरीय संवाददाता सह एनजेए के संरक्षक चंदन कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, प्रदेश सचिव डीके मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रियंका कुमारी, दैनिक जागरण के वरीय संवाददाता सह संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुलेद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, रंजीत कुमार,अरुण कुमार, निरंजन कुमार, महासचिव डॉ संजय कुमार,संयुक्त सचिव वशीम अख्तर, आदर्श कुमार, अभिषेक आचार्य, सविता नंदन, रजनीश सिंह, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रजनीकांत ठाकुर, दैनिक जागरण के संवाददाता प्रदीप आर्य अभय कुमार, रुपेश कुमार,दैनिक जागरण संवाददाता विनोद विनीत, विकास अकेला, रामपुकार कुमार, रमन कुमार,रूपेश कुमार, आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे.

भारत-नेपाल मैत्री पर सफल वार्ता कर लौटे एनजेए की टीम को नगर परिषद अध्यक्षा ने किया सम्मानित भारत-नेपाल मैत्री पर सफल वार्ता कर लौटे एनजेए की टीम को नगर परिषद अध्यक्षा ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.