शिक्षकों ने अध्यापक नियमावली के विरोध में कला भवन परिसर में किया धरना प्रदर्शन

बिहार सरकार की अध्यापक नियमावली -2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के निर्णयानुसार जिला इकाई मधेपुरा के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय के सामने कला भवन परिसर में आयोजित किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार व जिला सचिव डॉ संतोष कुमार ने किया. 

धरना को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार समान काम समान वेतन के साथ-साथ पुरानी पेंशन बिना शर्त लागू करे. मधेपुरा सोशलिस्ट व् समाजवादी की धरती के साथ-साथ राजद का गढ़ भी है. इस लिए माननीय मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ कि आप अपने चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप समान काम समान वेतन के साथ-साथ पुरानी पेंशन लागू करे और नयी नियमावली को संशोधित करे या वापस लें. 

सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि नयी नियमावली विसंगतियों का पिटारा है. इसे संशोधित करने के बजाय वापस लेते हुए समान काम समान वेतन के साथ-साथ पुरानी पेंशन लागू करे. सभा को सम्बोधित करते प्रमंडलीय अध्यक्ष परमेश्वरी यादव ने कहा कि सरकार बिना शर्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे.

प्रमंडलीय संयुक्त सचिव श्री चन्दन कुमार ने कहा कि यदि सरकार नयी अध्यापक नियमावली-2023 को वापस नहीं लेते हैं तो यह धरना अनवरत जारी रहेगा। धरना में प्रांतीय संयुक्त सचिव सह सीनेट सदस्य डॉ अरुण कुमार यादव, मुर्तजा अली, पूर्व जिला सचिव अजय कुमार, बिंदु कुमार, ज्योति कुमारी, स्नेहलता कुमारी, यादव विक्रम,अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रखंड सचिव रमेश कुमार रमण, श्यामसुंदर कुमार यादव, रत्नेश कुमार, सुबोध कुमार, दीपक चांद, रामनरेश प्रसाद, अशोक कुमार, महेश्वरी मंडल, संतोष कुमार, विश्वनाथ यादव, अमित कुमार,पंकज कुमार,विनोद कुमार, प्रसिद्ध नारायण सिंह, सुशांत केशव, नीतीश कुमार,मो इमरान, नरेंद्र कुमार, श्याम कुमार यादव आदि मौजूद रहे थे।

शिक्षकों ने अध्यापक नियमावली के विरोध में कला भवन परिसर में किया धरना प्रदर्शन शिक्षकों ने अध्यापक नियमावली के विरोध में कला भवन परिसर में किया धरना प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.