मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन

मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा माले ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर रोषपूर्ण एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया. गौरतलब हो कि आज  23 मार्च 2023 को दिन के 12:00 बजे मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले द्वारा भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा, बेघरों को घर, बेकारों को काम, फसल का लाभकारी दाम, महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर आज यहां भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा ने प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

मौके पर पहुंचे भूमि समाहर्ता (डीसीएलआर) मधेपुरा जो उस वक्त प्रखंड कार्यालय मुरलीगंज आए हुए थे को प्रदर्शनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने डीसीएलआर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

ढोल-नगाड़े, झंडा-डंडा से लैस भाकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी. 

भाकपा के मुरलीगंज अंचल मंत्री अनिल भारती की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी लोगों को सर छिपाने एवं एक झोपड़ी बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं है. भूमिहीन और गरीब, कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश हैं. भाकपा नेता ने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त हैं. वहीं केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमान करने में मस्त है.

उन्होंने कहा कि देश में गरीब, और गरीब होता जा रहा है और कारपोरेट मालामाल होते जा रहे हैं. किसान और जवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, उन्होंने कहा कि आखिर इसके लिए कौन है जिम्मेवार ? भाकपा नेता श्री प्रभाकर ने कहा कि देश को टूटने एवं बिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि देश बचाने एवं गरीबों को हक दिलाने की लड़ाई भाकपा तेज करेगी.

भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि प्रशासनिक संवेदनहीनता के कारण वर्षों बाद भी जोरगामा एवं सिंगियान संथाली टोला के पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं दिलाई जा सकी. बेलो वार्ड  नo-1 में पांच दशक  बाद भी बसे हुए सैकड़ों महादलित परिवार को पर्चा नहीं मिला. 

भाकपा जिला मंत्री ने पंचायतवार सर्वेक्षण कराकर सभी भूमिहीनों को सरकारी घोषणाओं के अनुसार पांच डिसमिल जमीन की वासगीत पर्चा देने की मांग की.

किसान सभा के राज्य सचिव रमन कुमार ने कहा कि किसानों की अनदेखी भाकपा बर्दाश्त नहीं करेगी. खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी से किसान परेशान हैं, समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद नहीं हो पाती है, शासन और प्रशासन किसानों की समस्या का समाधान करे नहीं तो संघर्ष तेज होंगे.

भाकपा के वरीय नेता एवं वार्ड सदस्य संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि गरीबी उन्मूलन एवं विकास योजनाओं में लूट मची है, गरीबों का राशन कार्ड बड़े पैमाने पर रद्द किया जा रहा है, जन वितरण प्रणाली बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों की हक मारी के खिलाफ भाकपा आंदोलन तेज करेगी.

एटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण सिंह एवं मजदूर नेता मोहम्मद सिराज ने कहा कि मनरेगा, आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी व्याप्त है. यह कमीशनखोरी नहीं रुकी तो आर पार की लड़ाई होगी.

भाकपा अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि हम बिहार सरकार के सहयोगी जरूर हैं, परंतु मजदूरों किसानों और गरीबों का शोषण नहीं सहेंगे. उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय से भ्रष्टाचार एवं मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र से अपराध मिटाने का आह्वान किया.

मौके पर पार्टी के वरीय नेता मोहन सिंह, बबलू मुर्मू , उमाशंकर मुन्ना, दिनेश ऋषिदेव, राम सुंदर यादव, बिरंचि ऋषिदेव, उमेश रजक, शिवजी शाह, पंकज चारणी हेमरम ने व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ जमकर बरसे. कहा कि गरीबों की अनदेखी हुई तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी और इसके गंभीर परिणाम होंगे.

कार्यक्रम के अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा.

मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.