जबकि मौके पर मौजूद सदर एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि इन्हें पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दे दी गई थी और माइकिंग भी कराया गया था. ये ऑडिटोरियम का परिसर है जिसे विकसित किया जा रहा है और यहाँ इन्होने अतिक्रमण कर घर बना लिया था. इन्हें रहने के लिए मदनपुर में अंचल अधिकारी के माध्यम से जमीन भी दी गई है.
मालूम हो कि जिला मुख्यालय में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने को लेकर आज से यह अभियान शुरू किया गया है. सदर एसडीएम नीरज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुरूष और महिला पुलिस शहर में अतिक्रमण खाली कराने को लेकर मौके पर मौजूद रहे.
No comments: