आर्मी ग्रुप अध्यक्ष अफजल राज उर्फ राजू ने कहा कि देश के हर जवान की जान बेशकीमती है। हमलोग उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगें। 14 फरवरी की इस काली तारीख को देश कभी भुला नहीं पाएगा। इस कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
मौके पर इन्द्र कुमार इलू, भरत झा, आर्मी ग्रुप अध्यक्ष सह पत्रकार अफजल राज उर्फ राजू, संतोष कुशवाहा,गुलशन कुशवाहा, अमरेश गांधी, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार, सुमन, अरविंद मेहता, विशाल कुमार, सूजीत, संजीव कुमार, उत्तम कुमार, दीपक कुमार , शशि राम हिमांशू कुमार, सज्जन कुमार, दीपक रेसर, लड्डू कुमार, नीतीश कुमार, ज्योतिष रेसर, नारायण कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार मिश्र, नियाज़, हरिओम समेत दर्जनों युवा शामिल थे।

No comments: