1.सभी बीएनएमयू अंतर्गत अनुकंपा पर बहाल कर्मियों के पद का अनुमोदन किया जाए. अनुमोदित करते हुए सभी अनुकंपा पर बहाल कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाए. ज्ञात हो कि अनुकंपा पर बहाल कर्मियों को कुछ महीने विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ आंशिक वेतन का भुगतान ही किया गया था. लगभग एक वर्ष से ज्यादा की अवधि से उन सभी को वेतन नहीं दिया गया है. जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. जिससे इनका जीवन यापन बड़ी मुश्किल से हो रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब इनके वेतन का भुगतान करें और बिहार सरकार, शिक्षा विभाग व महामहिम राज्यपाल को इन सभी अनुकंपा अभ्यर्थी के पदों को अनुमोदित करने का प्रस्ताव भेजा जाए.
आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि 2. पी.जी सत्र- 22-23 प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि को बढ़ाया जाए. जिससे सभी छूटे हुए छात्र छात्राओ को अधिक से अधिक फायदा मिल सके एवं एक भी गरीब और मेधावी छात्र वंचित ना रह सके.
Reviewed by Rakesh Singh
on
February 13, 2023
Rating:

No comments: