बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मधेपुरा के सौजन्य से गुरुवार को 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को जन भागीदारी के रूप में मनाने एवं बालिकाओं के महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 5 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहारीगंज प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सं-10 पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नितीन कुमार सिंह ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी पढ़ेगी तो दो घर बढ़ेगा. बेटियाँ बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है, जिसका समाधान सबको मिलकर निकालना होगा. बेटी को भी अपना जीवन अपने अनुसार जीने का अधिकार है.
इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, मधेपुरा रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशीष नंदन, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिला समन्वयक मो. इमरान आलम, सुश्री अंशु कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय की छात्रायें, सेविका, सहायिका के साथ-साथ कई बच्चे उपस्थित थे.
बेटी पढ़ेगी तो दो घर बढ़ेगा- डीडीसी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2023
Rating:

No comments: