रोटरी क्लब के सचिव डा० प्रमोद कुमार ने कहा कि कम्बल वितरण का कार्य गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन रक्षा के लिए उपयोगी होगा. क्लब के चार्टेड प्रेसिडेंट ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के लिए रोटरी क्लब कटिबद्ध है. जरूरतमंदों, गरीबों व आमजनों हेतु कई कल्याणकारी कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे. इसके लिए रोटरी क्लब निरंतर प्रयासरत है, जिससे समाज को सहयोग मिलता रहे.
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य डा० आलोक निरंजन, डा० राकेश, गजेन्द्र कुमार- सचिव होली क्रॉस स्कूल, डा० अमित आनंद, डा० एस.एन. यादव, डा० हीरेन्द्र कुमार, डा० राकेश रोशन, विधान चंद्रा, दिनेश कृष्णा, इन्द्रजीत सादा- उपमुखिया, दौलत सिंह एवं सैंकड़ों ग्रामीण तथा पंचायत के मुखिया अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

No comments: