इस अवसर पर छात्रों ने परिवहन पदाधिकारी से कई ज्वलन्त समस्याओं को उठाया, जिसके प्रतिउत्तर में पदाधिकारी ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 1. यात्री शेड 2. ऑटो स्टैंड 3. तथा बस/ऑटो आदि का भाड़ा नियमित किराया से अधिक लेने पर तुरंत हमें फोन कर सूचना दें. उस पर 100 प्रतिशत कार्रवाई की जायेगी. वहीं छात्रों तथा यात्री सुविधा हेतु धूप, वर्षा से बचाव हेतु यात्री-शेड उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया.
इस अवसर पर भाषण एवं पेटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत भाषण में प्रथम राजेश्वरी वर्ग-नवम्, द्वितीय आईमा कसफ वर्ग-नवम्, तृतीय सृष्टि सिन्हा वर्ग- नवम् एवं पेंटिग में प्रथम आदित्य कुमार वर्ग-सप्तम, द्वितीय खुशी वर्ग-नवम्, तृतीय रतन प्रिया वर्ग- नवम् को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ो छात्र व शिक्षक उपस्थित थे.

No comments: