'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ': मनाया जायेगा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को जन भागीदारी के रूप में

जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा मंगलवार को झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को जन भागीदारी के रूप में मनाने एवं  बालिकाओं के महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु  कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, सिविल सर्जन मिथलेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, मधेपुरा रश्मि कुमारी एवं विभिन्न विद्यालय के बालिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत
बालिकाओं को राज्य सरकार एवं केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के बारे में कहा गया.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जीवन को बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिए पूरे भारत में चलाया जाने वाला अभियान है. यह कार्यक्रम 18 जनवरी से 24 जनवरी तक चलाया जाना है. इस दौरान प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे संवेदनशील विषय पर चर्चा, रैली निकालना, वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल है. इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रखंड स्तर पर सभी विभागों से समन्वय से किया जाना है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों तथा सामाजिक कार्य आदि क्षेत्र में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को 24 जनवरी को बालिका दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा.

कार्यक्रम को जिला नजारत उप समाहर्ता संजीव तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सुश्री यशश्वी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान अभिषेक कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनीता, अहमद रज़ा खान, आशीष नंदन, चंद्रकला कुमारी, निशा कुमारी, परियोजना प्रबंधक शालिनी कुमारी, किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन प्रकाश, जीविका की जीविका दीदी ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस, केशव कन्या, कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत की बालिका जो स्वयं का बाल विवाह विरोध की थी, को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में जिला समन्वयक अंशु कुमारी, मो. इमरान आलम, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, रूपम कुमारी, परामर्श रोबिन कुमार, सिम्मी कुमारी, जाह्नवी चौधरी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थी.नी पंचायत के बालिका जो स्वयं का बाल विवाह विरोध किया को सम्मानित किया गया।



'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ': मनाया जायेगा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को जन भागीदारी के रूप में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ': मनाया जायेगा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को जन भागीदारी के रूप में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.