मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड 12 निवासी अर्जुन प्रसाद यादव ने साइबर ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि वह मुरलीगंज मिड्ल चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच का खाताधारक है. 7 जनवरी की संध्या करीब 4.30 बजे 8144775092 नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया और खुद को बैंक कर्मी बताकर केवाईसी के बहाने उससे ओटीपी लिया गया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उनके खाते से 87197 व 12110 रुपए यानी कुल 99307 रुपए का अवैध निकासी कर लिया गया.
मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि बैंक स्टेटमेंट संलग्न कर पीड़ित के द्वारा साईबर ठग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.

No comments: