सेविका/सहायिकाओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने उनलोगों को आश्वस्त किया था कि उनकी सरकार बनते ही सभी मांगें पूरी होगी लेकिन उनसब की मांगों पर अबतक कोई विचार नहीं किया गया. सेविकाओं ने आक्रोशित होकर कहा कि उनकी माँग सरकार नहीं मानती है तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वादा खिलाफी सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विधान सभा का घेराव किया जाएगा.
उनसबों की प्रमुख मांगों में गुजरात की तरह सेविकाओं/सहायिकाओं को ग्रेच्युटी मिले, न्यूनतम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21 हजार सहायिका को 15 हजार दिया जाय, सेविका सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दिया जाय, नया मोबाईल सरकार द्वारा अविलम्ब मुहैया करवाया जाय आदि है.
No comments: