मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के महुआ गांव वार्ड नंबर 10 में स्थित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों कन्या श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ स्थल पर भागवत कथा के पुस्तक की पूजा अर्चना कर संकल्प लिया गया. कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से निकलकर विभिन्न टोले मोहल्ले का भ्रमण कर अर्राहा के ठाकुरबारी पहुंची. जहां कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्या एवं महिलाओं ने कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई.
इस दौरान कलश शोभा यात्रा की एक झलक पाने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची थी. लोग कलश यात्रा के गुजरने वाले मार्ग में पहले से कतारबद्ध होकर खड़े थे. शोभा यात्रा के नजदीक आते ही श्रद्धालु राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए उनके करीब पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हो रहे थे.
भागवत कथा को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रसिद्ध कथाव्यास श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज के द्वारा आगामी गुरुवार तक संध्या दो बजे से शाम के 6 बजे तक भजन एवं कथा वाचन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोग श्रद्धा के साथ सहयोग कर रहे हैं. कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा जिधर से भी होकर गुजरी, लोगों ने स्वागत किया.
No comments: