मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज हमलोगों ने एक महान समाजवादी को खो दिया है. जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती. आदरणीय शरद यादव का इस तरह जाना काफी दुखदाई है. शरद यादव ने लगातार सड़क से लेकर सदन तक गरीब, मजदूर, छात्र नौजवानों की आवाज बनकर एक स्तम्भ के रूप में सदा खड़े रहे. उनके जाने से कोशी-सीमाँचल, खासकर के मधेपुरा को बहुत बड़ी क्षति हुई है क्योंकि उन्होंने इस पिछड़े इलाक़े के लिए काफी कुछ किया था. आज उनके नहीं रहने से सदा उनकी कमी खलेगी. आज हमलोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके आत्मा को शांति मिले. हम समस्त समाजवादी लोग उनके बताये गए विचारों पर सदा चलने का प्रण लेते हैं व उन्हें सच्ची शृद्धाजंलि अर्पित करते हैं.
शृद्धाजंलि सभा में ममता देवी, पूनम देवी, रतन देवी, बिंदु यादव, युवराज यदुवंशी, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, रेणु देवी, रंजन कुमारी, सावित्री देवी, पिंकी यादव, रिंकी देवी, गुलाब चंद यादव, बिजेन्दर ऋषिदेव, सीताराम साह, मो० सद्दाम, आशीष कुमार, आलोक कुमार, ऋषिकेश कुमार, लालू यादव, बिपिन कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.
No comments: