जाप छात्र प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बघरा चिमनी के सामने एसएच 58 पर 20 जनवरी को हुए चौसा प्रखंड जाप छात्र अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्याकांड का खुलासा रविवार को एसपी राजेश कुमार ने किया. इस हत्याकांड में शामिल उत्तम सिंह और अमर यादव नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. 

गिरफ्तार उत्तम सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उर्फ शिलो भागलपुर के नवगछिया जिले के कदवा ओपी अंतर्गत पंछगछिया टोला का रहने वाला है. वहीं दूसरा बदमाश अमर यादव पिता लक्ष्मी यादव उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही बदमाशों ने हत्या की वजह भी बताया. 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उत्तम सिंह जाप छात्र प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह के चौसा थाना अंतर्गत भटगामा गांव स्थित घर पर किराया लेकर गैरेज चलाता था. पूर्व में प्राथमिकी अभियुक्त उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह मृतक अभिषेक सिंह के भटगामा स्थित घर पर गैरेज चलाता था. इसी क्रम में गैरेज मैकेनिक उत्तम सिंह का छात्र नेता अभिषेक की पत्नी से प्रेम हो गया. प्रेम में बाधा न हो इस वजह अभिषेक की हत्या कर दी गई. इस घटनाक्रम में तीन बदमाश शामिल थे. उत्तम ने हत्या के लिए दो बदमाशों को क्रमशः 30 और 20 हजार रूपये दिए थे. 

पहले भी अभिषेक की पत्नी हुई थी फरार

पुलिस ने बताया कि छात्र नेता अभिषेक सिंह की पत्नी को लेकर उत्तम सिंह पहले भी फरार हो गया था. कुछ दिनों के बाद सामाजिक दबाव के बाद अभिषेक की पत्नी घर लौटी थी. हालांकि उस वक्त यह बात पुलिस के सामने नहीं आयी. इतना ही नहीं उसके बाद भी अभिषेक पर जानलेवा हमला हुआ था. यधपि अभिषेक बच निकला था लेकिन अभिषेक का साथी जख्मी हो गया था. इसी क्रम में अभिषेक सिंह को प्रेम के रास्ते से हटाने के लिए 20.01.2023 को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

छात्र नेता की माता के शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 

अभिषेक सिंह उर्फ टिंकु सिंह की हत्या को लेकर उसकी माता आशा देवी पति सुबोध सिंह के शिकायत पर पुरैनी थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह, विदेश सिंह दोनों पिता शलेन्द्र सिंह, शलेन्द्र सिंह पिता अंकित तीनों ग्राम पंचगछिया थाना कदवा (ओपी) जिला नवगछिया (भागलपुर), बिजली सिंह पिता  नंदकिशोर सिंह ग्राम व थाना उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा एवं अन्य को आरोपित किया गया.

पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया मामला 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जाप छात्र नेता अभिषेक सिंह की हत्या को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्त्व में एक टीम गठित की. जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सिपाही अर्जुन ओझा,   धीरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार टेक्निकल सेल मधेपुरा को शामिल किया गया. 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तत्परता से कार्य करते हुए टेक्निकल सेल के सहयोग से मामला के नामजद आरोपित उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह पिता शलेन्द्र सिंह उर्फ शिलो सिंह एवं अप्राथमिकी अभियुक्त अमर यादव पिता लक्ष्मी यादव, लश्करी थाना-उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा को पुरैनी से गिरफ्तार किया गया. दोनों के द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया. घटना के संबंध में उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह द्वारा बताया गया कि इनका मृत्तक अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू सिंह की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसमें मृतक अभिषेक सिंह बाधक बन रहा था. इसी कारण से उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह द्वारा मृतक को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ गोली मार कर हत्या कर दिया. 

आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. 

बदमाशों के खिलाफ आपराधिक इतिहास का ब्यौरा 

चौसा थाना में दिनांक 06.01.22 को धारा 307, 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, पुरैनी थाना में दिनांक 22.01.23 को धारा 302, 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, पुरनी थाना में दिनांक 28.01.23 को धारा-25 (1-डी) ए  26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से मामला दर्ज है. इसके अलावे अन्य जगहों से आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

जाप छात्र प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा जाप छात्र प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.