मुरलीगंज रेलवे प्लेटफार्म पर आज एक फिर यात्री दुर्घटना का शिकार हो गया. वहाँ कई लोगों का कहना था कि दुर्घटना यात्री प्लेटफॉर्म के नीचे होने की वजह से घटी है.
मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर सहरसा पूर्णिया पैसेंजर ट्रेन डीएमयू 05226 से यात्री गिरकर और ट्रेन बगल से कटकर गंभीर रूप से घायल हो चुका है. मुरलीगंज जीआरपी द्वारा दुर्घटना के बाद एंबुलेंस के लिए फोन किया गया था स्थिति का काफी नाजुक बताई जा रही थी.
मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल व्यक्ति को लाया गया जहां उसकी पहचान नीतीश कुमार घर सहरसा के रूप में हुई. मौके पर मौजूद डॉ जहानाबाज आलम ने बताया कि उसका बायां पैर पूरी तरह कट चुका है और बेहतर चिकित्सा के लिए एंबुलेंस से मधेपुरा भेज दिया गया.
हादसा: सहरसा पूर्णिया पैसेंजर से गिरकर यात्री का पैर कटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2023
Rating:
No comments: