मधेपुरा में मधुबनी सदर एसडीओ की बर्खास्ती की माँग को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषि कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर, नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे.
विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कहा कि एसडीओ द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी के साथ किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ वे सब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जबतक सरकार द्वारा एसडीओ पर कार्रवाई और निलंबन नहीं किया जायेगा, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं जिला पदाधिकारी को भी एसडीओ निलंबन के खिलाफ एक माँगपत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि किसी सरकारी तंत्र द्वारा किसी पदाधिकारी को थप्पड़ मारना नियम और संविधान के खिलाफ है.
मधुबनी एसडीओ के खिलाफ पैदल मार्च निकाला, किया विरोध प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2022
Rating:

No comments: