विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन में खेल-कूद के महत्व बताते हुए बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु इसकी आवश्यकता व प्रतिबद्वता को प्रकट किया और कहा कि हम बच्चों के मानसिक, शारीरिक व बौद्विक विकास की चेष्टा निरंतर जारी रखेंगे। मुख्य अतिथि डा॰ के॰ पी॰ यादव ने अपने छात्र-छात्राओं को आसमान की ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एवं खेल प्रेमी संतोष झा ने कहा कि इस विद्यालय सदा जुड़ाव रहा है। एवं यहाँ छात्रों को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद सफलता के लिए शुभकामनाओं दिये। डा॰ पदमा अपराजिता, तथा अभिनव कुमार ने अपनी युवा व ओजस्वी संबोधन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। अष्टम, नवम् तथा दशम वर्ग की छात्राओं ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा विविधता में एकता का संदेश दिया और और शमा बाँध दिया। पूर्व वर्ष के चैम्पियन वर्ग दशम के गौरव राज ने मशाल प्रज्जवलित कर मैदान का चक्कर लगाकर खेल का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ तथा बालिका व बालक (नवम्, दशम्) के कबड्डी खेल से आज के दिवस का आरंभ हुआ. विद्यालय परिसर में इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए, कबड्डी खो-खो, लम्बीकूद, भाला फेंक, गोला फेक, डिस्कसथ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर, दौड़, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के मनोरंजन खेल, पूँछ खीचों, हाथ-धोना दौड़, बैंग-एरेंजमेंट रेस, थ्रीलेग्ड रेस , कुसी रेस, चम्मच रेस, आदि विभिन्न खेल का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया व सफाई व बैग सम्हालना भी सीखा।
सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालों खिलाड़ियों को पारितोषिक, पुरस्कार (मेडल, कप, शील्ड) तथा प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्पूर्ण खेल का संचालन खेल शिक्षक प्रदीप हाजरा व जय कुमार के नेतृत्व में हुआ। कबड्डी खिलाड़ी तथा विद्यालय के वरीय छात्र रूपेश कुमार, सौरभ कुमार तथा अंकित कुमार ने खेल संचालन में अपना मूल्यवान योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक मनोज कुमार झा, रवीन्द्र कुमार, विपिन कुमार शर्मा, नंदकिषोर यादव, प्रभाष कुमार, मनीष कुमार सोनु, विजय कुमार, दिनेष यादव, राजकुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, अमोल कुमार, शिवानी अग्रवाल, अंजली आनंद, अंजली सुमन सिंह, प्रीति झा, अवधेष कुमार, अवधेष कुमार अभिषेक कुमार व विद्यालय के समस्त कर्मी अत्यंत उत्साह व ऊर्जा से कार्यक्रम के आयोजन में अपनी भूमिका का निवर्हन किया।
इस खेल का संचालन उद्घोषणा वर्ग नवम् की छात्रा कुमारी सौम्या एवं सम्द्वि कुमारी, वर्ग दशम् के प्रिंसराज प्रियांशु ने किया। इस कार्यक्रम के समापन पर सबकी सहभागतिा के लिए विद्यालय उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
800 मीटर दौड़ प्रथम प्रियदर्शी कुमार, द्वितीय कुमार सानू, तृतीय तनुष राज , 400 मीटर बालिका दौड़ में साक्षी राज प्रथम, द्वितीय साक्षी यादव, श्रेया कुमारी, 400 मीटर बालक दौड़ में गौरव राज प्रथम, द्वितीय शषिभूषण तृतीय-जटाशंकर, 600 मीटर जूनियर दौड़ में प्रथम-पीयुष, अस्मीत तृतीय आनंद 100 मीटर दौड़ में प्रथम-मोना प्रियम्बदा द्वितीय स्वाति राज, तृतीय लक्की राज, छोटे बच्चों के दौड़ में प्रथम दया शंकर, दिव्याषु दीक्षीत द्वितीय दिव्याशु कुमार व ऋषिराज तृतीय आयुषराज, लम्बी कूद में प्रथम अंकित कुमार द्वितीय आदित्य यादव, तृतीय पीयूष राज, साहिल प्रकाष, रंविषंकर, व रंजीत कुमार गोला फेंक में साधना पूजा, स्मृतीराज, श्रेया कुमारी इत्यादि ने पदक जीता। सम्पूर्ण खेल कूद प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड वर्ग नवम की छात्रा साक्षी राज (छात्रावास) ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन अवार्ड जीता।

No comments: