निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य:
जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रतिभागियों के चयन को निर्णायक मंडल का गठन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। जिसमें एडीएम रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, डीएओ राजन बालन, पूर्व प्राचार्य डॉ. शांति यादव, आरपीएम कॉलेज के व्याख्याता डॉ. अरुण कुमार बच्चन, संगीत शिक्षिका रेखा यादव और केशव कन्या हाई स्कूल के कला शिक्षक अविनाश कुमार शामिल हैं। बताया गया कि प्रतिभागियों के चयन में निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने लिया है भाग: जिला युवा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 1 से 6 दिसंबर तक विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आवेदन लिये गये। जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में आवेदन जमा किये। डीपीआरओ संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शास्त्रीय वादन में 3, शास्त्रीय गायन में 10, वक्तृता में 6, समूह लोकनृत्य में 1, एकांकी नाटक में 1 प्रतिभागियों ने आवेदन दिया है। वहीं हारमोनियम वादन में 4, सुगम संगीत में 7, लोकगाथा गायन में 1, लोकगीत में 9, समूह लोक गीत में 4, चित्रकला में 10, हस्तशिल्प में 3, मूर्तिकला में 2, फोटोग्राफी में 2 और बांसुरी वादन विधा में 1 प्रतिभागियों ने आवेदन दिया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से 9 और 10 दिसंबर को आयोजित जिला युवा उत्सव में ससमय उपस्थित होने का आग्रह किया है। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य रूप से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
Reviewed by Rakesh Singh
on
December 07, 2022
Rating:


No comments: