देश के विभिन्न भागों के प्रोफेसर यथा के.सी. सिन्हा, प्रो. एच. सी. वर्मा, डा० राहुल कुमार सिंह आई.आई.टी. पटना, प्रो० उमेश कुमार बी. एच. यू. वाराणसी आदि नामचीन शिक्षाविदों के नेतृत्व में 21 दिनों तक गणितीय कला का प्रशिक्षण बिहार के 38 जिलों से कुल 350 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क दिया गया.
वहीं 5 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक कक्षा 6वीं से 8वीं के चयनित हॉली क्रॉस स्कूल के संभव कश्यप वर्ग- 8, रविशंकर वर्ग-8, प्रशांत वर्ग- 7, हिमांशु राज वर्ग - 8, आलोक राज वर्ग-8, श्रेयांश वर्ग- 6, से सभी चयनित प्रतिभागी दिनांक- 05 नवम्बर से 21 नवम्बर 2022 तक प्रशिक्षण हेतु 4 नवम्बर को जिला प्रभारी के साथ पटना रवाना हुए थे.
विद्यालय प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने उत्साहित होकर हॉली क्रॉस स्कूल से सभी 13 छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. छात्र-छात्राओं के बौद्विक विकास हेतु तरह-तरह की प्रतियोगिता परीक्षा समय-समय पर सरकारी, गैर सरकारी व विद्यालय स्तर पर सहभागिता से ये सफलता निरंतर मिल रही है. सभी छात्रों ने उच्च शिक्षण संस्थानों आई.आई.टी. पटना का भ्रमण किया. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, शिक्षाविदों के साथ 21 दिनों का शैक्षणिक सफर काफी ज्ञानवर्द्वक व अद्रभुत अनुभवों से भरा रहा. सभी छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर पटना से वापस आकर विद्यालय के छात्रों के बीच अपने-अपने अनुभव व ज्ञान साझा कर गौरवान्वित महसूस किया एवं विद्यालय प्रशासन ने इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करने हेतु बिहार सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.
.jpg)
No comments: