खेल के शुरुआत में सहरसा की टीम ने 30 मिनट में ही वर्दमान के ऊपर एक गोल दाग कर अपनी बढ़त बना ली फिर सेकंड हाफ में भी 15 मिनट के खेल में सहरसा ने दूसरी गोल दाग दिया. बंगाल की टीम ने भी कई बार गोल दागने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा. अंततः खेल समाप्ति तक सहरसा की टीम दो शून्य से बढ़त बनाए रही और बंगाल को पराजय का सामना करना पड़ा. हालांकि दर्शक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और दोनों टीम के खेल को बेहतर बताया. सहरसा की टीम विजयी घोषित होने के साथ ही सेमी फाइनल में पहुंच गई और कल यानी तीसरे दिन, पहले दिन विजयी हुए बक्सर की टीम से सहरसा की टीम का सीधा मुकाबला सेमी फाइनल का होगा. इस दोनों में जो विजयी होगा सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. मालूम हो कि फाइनल मैच से एक दिन पहले महिला फुटबॉल मैच का भी आयोजन होना है.

No comments: