इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस कम्पटीशन भी आयोजित किया गया, जहाँ बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने और राकेश रंजन साथ ही सभी शिक्षकगण ने किया. वहीं सभी शिक्षक ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेश कुमार राजू ने कहा कि प्यारे बच्चों हम अपने जीवन में अनुशासित होकर ही बड़े से बड़े लक्ष्य को पा सकते हैं. जीवन में सदा बड़ों का आदर व सम्मान कर हम अपने जीवन में सब कुछ पा सकते हैं. हमेशा पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहें और लगातार प्रयास करते रहें. एक दिन लक्ष्य अवश्य ही प्राप्त होगा.
वहीं मौके पर स्कूल प्रबन्धक राकेश रंजन और सभी शिक्षकगण, दीपक सर, आशिष सर, गुनानन्द सर, चुन्नी मेम, गार्गी मेम, रयीस सर, अभिषेक सर, सुधांशु सर, अंकित सर, रितिक सर, प्रियंका मिस, निगमा मिस, सुमन मिस, काजल मिस, पंकज सर, दुष्यंत सर, राजन सर, मो. आशिफ़, राजू सर, मुरली सर आदि मौजूद थे.
No comments: