स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा कि जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त के बीच हर घर, सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट ऑफिसों में सम्मान के साथ तिरंगा झंडा लगाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 13, 14 एवं 15 अगस्त को ध्वज संहिता के नियमों का पालन करते हुए सभी ग्राम पंचायत भवन एवं सभी वार्डों में सरकारी भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र इत्यादि पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन किया जाएगा. कहा कि इस अभियान के तहत जीविका दीदीयों के हाथों से बना राष्ट्रीय झंडा फहराएगा जाएगा. जहां पर सस्ते कीमतों पर जीविका दीदीयों के हाथों से बने राष्ट्रीय झंडे को खरीदकर फहराया जा सकता है. हर एक पंचायत में जीविका के माध्यम से झंडा उपलब्ध करवाया जाएगा. प्लास्टिक के बने झंडे पर पूर्णतया प्रतिबंध की बात कही गई.
मौके पर मुखिया आलोक कुमार, अमित कुमार, दयानंद कुमार यादव, विकास पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2022
Rating:


No comments: