पुरस्कार वितरण डॉक्टर अशोक कुमार प्राचार्य, मधेपुरा कॉलेज सह अध्यक्ष मधेपुरा जिला शतरंज संघ द्वारा 15 अगस्त को मधेपुरा कॉलेज में एक समारोह आयोजित कर किया गया. समारोह में ओपन बालक वर्ग में प्रथम मयंक कुमार, द्वितीय समीर कुमार, तृतीय रितिक आनंद तथा ओपन बालिका वर्ग में प्रथम मोनिका आनंद, द्वितीय जयश्री, तृतीय अनुष्का कुमारी, विद्यालय खिलाड़ी में प्रथम मयंक कुमार, द्वितीय रितिका कुमारी, तृतीय प्रियांक एवं सांत्वना पुरस्कार प्रथम रियांश कुमार, द्वितीय धीरज कुमार को दिया गया.
समारोह में अनुज कुमार यादव सचिव, विवेक कुमार कोषाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

No comments: