मौके पर कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज हमलोगों के लिए खुशी का वक्त जरूर था मगर हम सबके आदर्श गरीबों की आवाज जन-जन के नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव काफी बीमार चल रहे हैं और उनका उपचार पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. इस वजह से हमसब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, भगवान हमारे नेता को अविलंब ठीक कर दे. आज इसलिए कहीं भी जश्न के रूप में राजद का स्थपना दिवस नहीं मन रहा है. हमलोग सुबह से मधेपुरा के विभिन्न चौक-चौराहे पर राजद का सदस्यता रसीद काटकर राजद का स्थापना दिवस मना रहे हैं. हमारे इस मुहिम में लगातार आम जनमानस हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और राजद सहित हमारे नेता लालू यादव व तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
मौके पर राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, युवा जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी, बेचन यादव, योगेंद्र राम, राजेश यादव, रितेश यादव, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज यादव, विनोद यादव, सिंटू यादव, अरबिंद यादव सहित दर्जनों राजद के मजबूत साथी मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2022
Rating:


No comments: