बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण पखवारा के अंतर्गत कैम्प का आयोजन

बाल विकास परियोजना मधेपुरा सदर में पोषण पखवारा के अंतर्गत कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबाना प्रवीण ने फीता काट कर किया. कैम्प के दौरान पोषण से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने कहा कि बच्चे से सम्पूर्ण विकास में सम्पूर्ण पोषक तत्व का रहना अनिवार्य है, तभी शिशु का शारीरिक, मानशिक एवं बौद्धिक विकास हो पायेगा. इसके लिए हमें भोजन में नियमित रूप से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मिनिरल्स के साथ-साथ अनेक प्रकार के विटामिन्स के संतुलन पर ध्यान देना आवश्यक है. सभी सेविकाओं को निदेशित किया गया कि पोषण पखवाड़ा के तहत केंद्र के अलावे गृह भ्रमण के दौरान अपने पोषक क्षेत्र में लाभुकों को पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी देंगे. बताया गया कि यह कार्यक्रम 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. इसके दौरान होने वाले सभी प्रकार के गतिविधि को पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जा रहा है. साथ ही शिविर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परवरिश योजना, जन्म -मृत्यु के आवेदन में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती/धातृ माताओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के तहत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती एवं धातृ माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने हेतु सशर्त पाँच हजार रुपये डी.बी.टी. के माध्यम से दिया जाता है.

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कन्या जन्म एवं जन्म निबंधन को प्रोत्साहित करने, सम्पूर्ण टीकाकरण तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. बालिकाएं इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनकर परिवार तथा समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका निशा राज, राजकुमारी, साधना कुमारी, नीरा देवी, स्मिता दास, आशु राणा, छबि कुमार, नवीन कुमार सिंह, सेविका संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना कुमारी, निशि, किरण, अलिसा, कविता, सविता, उषा, नीलू कुमारी, नीलम कुमारी, सोनू, संगम, पार्वती देवी, मुसरत, नाज प्रवीण सहित सैकड़ो सेविका मौजूद थी.


बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण पखवारा के अंतर्गत कैम्प का आयोजन बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण पखवारा के अंतर्गत कैम्प का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.