वरीय शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकिलपार के वरीय शिक्षक नंद कुमार यादव उर्फ नंदू बाबू के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गायन, भाषण और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिये. मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार भारती, पूर्व प्रधानाध्यापक चंद किशोर यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक अजय प्रभाकर, बीआरपी सुजेन्द्र राम, प्रधानाध्यापक प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय ऋषिदेव टोला पंकज यादव, सरपंच सुनील कुमार, विज्ञान शिक्षक राजकीय उच्च विद्यालय अमारी, त्रिभुवन मंडल प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकिलपार, सच्चिदानंद यादव, प्रशांत यादव, फ्रेंड्स युवा क्लब संरक्षक रंजीत यादव, संयोजक रविकांत कुमार, महादेव शर्मा, प्रभाकर कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजन यादव सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विद्यालय में नंदू बाबू के द्वारा किए गए कार्यों को प्रशंसा करते हुए नवागत शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा गया कि जिस तरह से पूर्व के शिक्षकों ने विद्यालय को एक बगिया के तरह सुसज्जित किया है और पढ़ाई के प्रति छात्रों और अभिभावकों को आकर्षित करने में सफल हुए हैं, उसी तरह से आप सभी इस कार्य को और भी बेहतर तरीके से निरंतर आगे बढ़ाते रहें, 

वहीं मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हुए नंदू बाबू ने कहा कि वर्ष 2013 में योगदान से लेकर सेवानिवृत्ति तक हमने हर संभव विद्यालय एवं छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रयास किया है. इसमें अगर कुछ त्रुटि हुई होगी तो हमें माफ कीजिएगा. आप सब की याद हमें हमेशा आती रहेगी. जब भी कभी मौका मिलेगा हम विद्यालय जरूर आएंगे.



वरीय शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन वरीय शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.