सीएम के समाज सुधार यात्रा के दौरान संभावित कार्यक्रम को लेकर सिंहेश्वर मंदिर का जायजा

सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा के दौरान मधेपुरा में 6 मार्च को आने के दौरान बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन के लिए सिंहेश्वर के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसपी राजेश कुमार, एसडीओ नीरज कुमार, डीएसपी अजय नारायण यादव, मेजर जे.के. सिंह, सदर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. 

इस बावत एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि संभावना है कि 6 मार्च को सीएम नीतीश कुमार के मधेपुरा में सभा को संबोधन के बाद 2 बजे से 5 बजे तक बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन के लिए आ सकते हैं. उस दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर 11 बजे से शाम 5 बजे तक मंदिर परिसर की सभी दुकानें साफ सफाई के लिए बंद रहेगी. सीएम के जाने के बाद फिर 5 बजे के बाद सभी दुकानें खोल दी जाएगी.

सीएम के समाज सुधार यात्रा के दौरान संभावित कार्यक्रम को लेकर सिंहेश्वर मंदिर का जायजा सीएम के समाज सुधार यात्रा के दौरान संभावित कार्यक्रम को लेकर सिंहेश्वर मंदिर का जायजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.