राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने किया असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन

आज दिनांक- 12.02.2022 को NSUI कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्यद्वार पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा का पुतला दहन किया, काँग्रेस नेता राहुल गाँधी पर असम मुख्यमंत्री द्वारा अभद्र टिपण्णी के खिलाफ घंटो नारेबाजी की

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री द्वारा काँग्रेस नेता राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है. हिमंता विस्वा शर्मा को इसके लिये तुरंत माफी माँगनी चाहिये. उनके इस बयान ने भारतीय राजनीति के इतिहास में दाग लगाया है. राहुल गाँधी देश के करोड़ो लोगों के प्रेरणाश्रोत हैं और उनपर इस प्रकार की टिप्पणी देश के छात्र और युवा बर्दास्त नहीं करेंगे. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा इस तरह की ओछी और महिला विरोधी प्रतिक्रिया देना आम हो गया है. भाजपा और मोदी टीम राहुल गाँधी द्वारा जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरे जाने से बौखलाए हुए हैं. यही कारण है कि अब इस तरह के अनर्गल और ओछी बयानबाजी कर रहे हैं. आज पूरे भारत मे NSUI मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा का पुतला दहन कर रही है और अविलंब माफी माँगने की मांग की जा रही है.

विरोध प्रदर्षण में मुख्य रूप से NSUI छात्रनेता जितेंद्र कुमार, ई० कौशल यादव, ई० रवि रंजन, चितरंजन कुमार, आशीष कुमार, रौशन कुमार, मयंक कुमार, पिंटू कुमार, सुमन झा, आयुष कुमार, मिथुन कुमार, सिंटू कुमार, अजय राज, सुमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सोनू कुमार, प्रिंश कुमार, रामविलाश कुमार समेत दर्जनों NSUI कार्यकर्ता मौजूद थे.


राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने किया असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने किया असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.