प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले पर कार्रवाई

वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राशि उठाने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले पर चला पदाधिकारियों का डंडा. 

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत किशनपुर रतवारा, ग्राम पंचायत सिंहार एवं ग्राम पंचायत बिशपट्टी के कुल 13 लाभार्थियों पर एफआईआर दर्ज किया गया.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा एवं आवास पर्यवेक्षक आवास सहायक के साथ लाभार्थियों के यहां पहुंच कर प्रथम किस्त उठाए हुए लाभार्थियों को अविलंब भवन निर्माण आरंभ करने की बात कही. वहीं इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने बताया कि भवन निर्माण आरंभ नहीं करने वाले लाभार्थियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी लाभार्थियों पर एफआईआर दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी. 

इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने बताया कि अब तक 9504 लाभार्थियों ने प्रथम किस्त उठाया था, जिसमें से दूसरे किस्त में सिर्फ 7232 लाभार्थी उठाया. वहीं तृतीय किस्त 6666 लाभार्थियों ने उठाया जो अपना भवन कंप्लीट कर चुके हैं. शेष 2838 लाभार्थियों को उजला नोटिस एवं 2108 लाभार्थियों पर लाल नोटिस एवं 88 लाभार्थियों के खिलाफ नीलम पत्र दायर किया गया. वहीं 13 लाभार्थियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. 

उन्होंने बताया कि बिसपट्टी पंचायत के उमेश राम, फूलचंद ऋषिदेव, सरिफन बीवी एवं किशनपुर रतवारा के मुकेश पासवान, विष्णुदेव शर्मा, रणवीर यादव, कुंदन शर्मा, मिथुन चौधरी वहीं सिंहार पंचायत के जिब्रेल अहमद मोहम्मद, मो. इंसान, टनटनिया खातून, पारो देवी, उमेश मेहरा पर सरकारी राशि के गबन को लेकर आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)


प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले पर कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले पर कार्रवाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.