संक्रमण हुआ तेज: नवोदय विद्यालय में आज फिर 16 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज दूसरे दिन 175 एंटीजेन टेस्ट में 16 छात्र छात्राएं कोरोना पोजेटिव निकले.  

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में 175 ऐटीजेन किट से जांच में 16 छात्र छात्राएं कोरोना पोजेटिव निकले, जिसमें 14 छात्रा और 2 छात्र संक्रमित मिले. अब तक दो दिनों में नवोदय विद्यालय में हुए 325 छात्र छात्राओं की कोरोना एंटीजेन किट से जांच में 25 छात्र और छात्राएं संक्रमित पाए गए, जिसमें 8 छात्र और 17 छात्राएं कोरोना पोजेटिव पाई गई. सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. 

वहीं संक्रमित सभी छात्र छात्राएं सिंहेश्वर प्रखंड से बाहर के हैं. जिसे सीएचसी सिंहेश्वर से दवा का किट उपलब्ध करा कर विद्यालय ने होम आइसोलेशन में भेज दिया है. जिसमें पूर्णिया से 1, भागलपुर से 1, अररिया से 1, सहरसा जिला के सौर बाजार से 3, सत्तरकटैया 2, सहरसा, रकिया, महुआ, आरण, सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज से 2, पीपरा, मधेपुरा में चौसा से 2, आलमनगर से 2, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज, शंकरपुर, बिहारीगंज, घैलाढ़ से 1-1 छात्र संक्रमित मिले.

संक्रमण हुआ तेज: नवोदय विद्यालय में आज फिर 16 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव संक्रमण हुआ तेज: नवोदय विद्यालय में आज फिर 16 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.