आरोप लगाते हुए बताया कि नव निर्वाचित मुखिया समर्थकों द्वारा मारपीट की गई है. स्टेट हाईवे 91 पर पुआल डालकर लेटे हुए अभिराम यादव उम्र 45 वर्ष पिता जगन्नाथ यादव कोल्हायपट्टी एवं अखिलेश यादव उम्र 50 वर्ष पिता सदानंद यादव घर कोल्हायपट्टी के साथ नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों द्वारा मारपीट की बात बताई गई।
वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों के अमित कुमार पिता नंदकिशोर यादव घर कोल्हायपट्टी भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीते शाम पूर्व मुखिया समर्थक द्वारा मेरे साथ एवं अबरेन यादव पिता संतो प्रसाद यादव घर कोल्हायपट्टी के साथ मारपीट की गई थी.
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कोल्हायपट्टी मामले में दोनों तरफ से आवेदन दिए गए है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
No comments: