उदाकिशुनगंज के 168 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत के 168 मतदान केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. मतदान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण की गई थी. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा, कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान को लेकर प्रशासन सजग दिखी. 


वहीं गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदान शुरू होने से पहले ही लोगों का मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था. कतारबद्ध होकर लोगों ने शांतिपूर्ण मतदान किया. मतदान को लेकर अधिकारियों का काफीला सड़कों पर रेंगता नजर आया. पुलिस ने आकारण मतदान केंद्र पर भीड़ लगाने वालों को खदेड़ दिया. शाम चार बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. तय समय तक प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ा. मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाह बुधवार को होने वाली मतगणना परिणाम पर टिकी हुई है.


प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम व मतपेटी में हुआ कैद
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम और मतपेटी में कैद हो गया. अब सबकी निगाह बुधवार को होने वाले मतगणना कार्य पर टिकी हुई है. क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए 1663 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य अजमा रहे हैं. क्षेत्र के मुखिया पद के 12 सीट के लिए 59 पुरुष और 43 महिला सहित 102, सरपंच पद के 12 सीट के लिए 46 पुरुष और 47 महिला सहित 93, पंचायत समिति सदस्य पद के 17 सीट के लिए 58 पुरुष और 55 महिला सहित 113, वार्ड सदस्य पद के 164 सीट के लिए 443 पुरुष और 490 महिला सहित 993, पंच सदस्य के 164 सीट के लिए 116 पुरुष और 269 महिला सहित 385, जिला परिषद के दो सीट के लिए 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनकी किस्मत मतपेटी और ईवीएम में कैद हो गई.


168 मतदान केंद्रों पर हुआ चुनाव
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में चुनाव को लेकर कुल 168 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें मूल मतदान केंद्र की संख्या 164 और सहायक मतदान केंदों की संख्या चार थी. जबकि दो चलंत मतदान केंद्र भी शामिल थे. पंचायत को 14 सेक्टर में बांटा गया था. वहीं 86 पीसीसीपी बनाए गए थे. मुखिया के 12, पंचायत समिति सदस्य के 17, जिला परिषद सदस्य के दो सीट के लिए चुनाव होना है. प्रखंड में 164 वार्ड है.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)



उदाकिशुनगंज के 168 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न  उदाकिशुनगंज के 168 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.