कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से एक जगह सुरक्षा बांध क्षतिग्रस्त, 300 महादलित परिवार प्रभावित


सुपौल: कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद बुधवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के गोरीपट्टी गांव वार्ड नंबर 06 में सुरक्षा बांध पानी के दबाव के कारण टूट गया. जिस कारण 300 महादलित बस्ती परिवार के लोगों के घर आंगन मे 2 फीट से 3 फीट तक पानी प्रवेश कर गया. 

महादलित परिवार के लोग पलायन कर पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लेने लगे हैं. ग्रामीण मुंगालाल सरदार, रामनारायण सरदार, पवन सरदार, जगदीश सरदार सहित अन्य ने बताया कि कोसी नदी के डिस्चार्ज में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण उनलोगों के घर आंगन में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोग पलायन कर पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लेने लगे हैं. अचानक बाढ़ का पानी फैलने के कारण उन लोगों के घर में रखे अनाज सहित अन्य सामग्री पानी में भींग गया है. 


पीड़ित परिवारों ने एक स्वर में सरकारी मदद की मांग की है. सीओ जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया को स्थल पर भेज कर क्षति और प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.  प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराया जाएगा

कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से एक जगह सुरक्षा बांध क्षतिग्रस्त, 300 महादलित परिवार प्रभावित कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से एक जगह सुरक्षा बांध क्षतिग्रस्त, 300 महादलित परिवार प्रभावित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.