मंगलवार को पैगंबरे इस्लाम की बिलायत पर जश्ने चिराग में कॉलेज चौक से बस स्टैंड, थाना चौक, पुरानी बाजार तक जुलूस निकाला गया. प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए शहर में जुलूस निकाला गया. जिसमें 50-50 लोगों की टोलियां जुलूस के रूप में निकाली गई.
जुलूस की सदारत मो. मौलाना रजा रिजवी निगरानी, मो. अब्बास कादरी व प्रो. अनवारूल ने की. कॉलेज चौक पर मौलानाओं ने तकरीर की और अमन चैन की दुआ मांगी.
जुलूस में मौलाना कयामुद्दीन, मौलाना सगीर, मौलाना गुलाम फरीदी, मो. जाकिर, रोशन किंग, डेविड किंग, मो. मोना, मो. शब्बीर साहब, मो. वसीम रजा, सलाम उर्फ पप्पू, मो. बिट्टू, मो. मिठू, मो. अफरोज उर्फ मोंटी, अफजल साहब सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
No comments: