कल से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ प्रारंभ

 दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का 21 अक्टूबर से शुभारंभ समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल 21 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे मंगल कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ 21 अक्टूबर बृहस्पतिवार को किया जाएगा.

मामले में जानकारी देते हुए स्वामी धनंज्यानंद ने बताया कि कल सुबह 7:00 बजे 1100 सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा पीत वस्त्र में कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाली जाएगी, जो यज्ञ स्थल से होते हुए बेंगापुल, हाट बाजार, दुर्गा स्थान चौक, जयरामपुर चौक, हरिद्वार चौक, होते हुए मवेशी अस्पताल होते हुए गोल बाजार पुन: अग्रसेन भवन रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त होगी.

वहीं स्वामी सुकर्मनंद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कथा का प्रारंभ प्रतिदिन 2:00 बजे पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ होगा और संध्या के 6:00 बजे पावन आरती के साथ विराम दिया जाएगा.

21 अक्टूबर से ही दिन के 2:00 बजे से भागवत आचार्य विदुषी सुश्री कालिंदी भारती द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आरंभ किया जाएगा.

मौके पर ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी धनंज्यानंद, स्वामी सुकर्मनंद, स्वामी तरुण कुमार, अरविंद  कुमार, शेर सिंह यादव आदि मौजूद थे.


 

कल से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ प्रारंभ कल से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ प्रारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.