बांस लोड कर रहे ट्रक से टकराया बाइक सवार, बांस घुसा छाती में, दो गंभीर

मधेपुरा जिले में स्टेट हाईवे 91 मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में भेलाही के पास बुधवार 6 अक्टूबर शाम 7:30 बजे ट्रक पर बांस लोड करने के दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घायल बाइक सवारों को वहीं छोड़कर बांस व्यापारी और ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा. राहगीरों तथा कुछ स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया. मामूली घायल युवक ने बताया कि मैं पंकज कुमार 22 वर्ष पिता रामविलास सादा दरभंगा जिले के गमशान पालीगंज, तथा संजय सहनी 35 वर्ष दरभंगा जिले के अलीनगर, तथा सन्नीदेवल कुमार 19 वर्ष पिता फुदूर सादा दरभंगा जिले के लिलपुर अलीनगर के रहने वाले हैं.


ड्यूटी पर तैनात डा. अमित अमर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. तीनों घायलों में एक युवक को हल्की चोट आई है. डॉ अमित अमर ने बताया कि सन्नीदेवल कुमार को सिर में चोट लगी है. जबकि संजय सैनी के लंग्स रीब के पास फ्रैक्चर है, शायद बांस चुभ गया. सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


बांस लोड कर रहे ट्रक से टकराया बाइक सवार, बांस घुसा छाती में, दो गंभीर बांस लोड कर रहे ट्रक से टकराया बाइक सवार, बांस घुसा छाती में, दो गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.