घायल बाइक सवारों को वहीं छोड़कर बांस व्यापारी और ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा. राहगीरों तथा कुछ स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया. मामूली घायल युवक ने बताया कि मैं पंकज कुमार 22 वर्ष पिता रामविलास सादा दरभंगा जिले के गमशान पालीगंज, तथा संजय सहनी 35 वर्ष दरभंगा जिले के अलीनगर, तथा सन्नीदेवल कुमार 19 वर्ष पिता फुदूर सादा दरभंगा जिले के लिलपुर अलीनगर के रहने वाले हैं.
ड्यूटी पर तैनात डा. अमित अमर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. तीनों घायलों में एक युवक को हल्की चोट आई है. डॉ अमित अमर ने बताया कि सन्नीदेवल कुमार को सिर में चोट लगी है. जबकि संजय सैनी के लंग्स रीब के पास फ्रैक्चर है, शायद बांस चुभ गया. सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
No comments: