गम्हरिया पहुँचे उपेन्द्र कुशवाहा, किया जन संवाद कार्यक्रम

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे बिहार में आम जनमानस की समस्या को जानने के लिए छठे चरण में गम्हरिया पहुंचे.  

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता के नेतृत्व में जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ विश्वकर्मा चौक पर उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद चन्दनपट्टी स्थित सहदेव कुमार के यहां नाश्ता एवं जन संवाद का कार्यक्रम किया गया. उसके बाद बस स्टैंड, भागवत चौक, तरावे चौक तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. 

जनसंवाद के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के कामों को लोगों के बीच जाकर बताया और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए विकास कार्य गरीब लोगों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य में समस्या आए तो स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता से मदद लें और उससे भी ज्यादा जरुरत हो तो आप निःसंकोच उपेन्द्र कुशवाहा से मदद ले सकते हैं.

इस मौके पर आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जिला अध्यक्ष गुड्डी देवी, सीताराम कुशवाहा, गोवर्धन मेहता, मनोज कुमार उर्फ मुरली भगत, दामोदर यादव, रमेश साह, राजेश दास, सिंटू भगत, राजीव भगत,  करमलाल मेहता, सुजो मेहता, पप्पु झा, हरेन्द मंडल, मनोज मेहता, जनार्दन मेहता, नंदन महेता, श्याम कुमार यादव, अरुण कुमार, मिथलेश, संतोष, नरेश, मोहम्मद सुभान, शिव नारायण पासवान, अरुण मेहता, राजेंद्र मेहता, जय कुमार ज्योति, प्रदीप एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.



गम्हरिया पहुँचे उपेन्द्र कुशवाहा, किया जन संवाद कार्यक्रम गम्हरिया पहुँचे उपेन्द्र कुशवाहा, किया जन संवाद कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.