बताया गया कि गम्हरिया से सहरसा का किराया ₹100 लिया जाता है जबकि गम्हरिया से बैजनाथपुर का ₹80 लिया जाता है वहीं घैलाढ़ का किराया ₹40 लिया जाता है. जीवछपुर से गम्हरिया का किराया ₹30 लिया जाता है. यही नहीं सिंहेश्वर गम्हरिया का किराया ₹30 वसूला जाता है. बल्कि सुपौल गम्हरिया का किराया ₹40 लिया जाता है. जिसको लेकर यात्री परेशान रहते हैं. ग्रामीणों के द्वारा कहा जाता है कि गम्हरिया से सहरसा की दूरी 30 किलोमीटर है और किराया ₹100 लिया जाता है. यही नहीं गम्हरिया से सिंहेश्वर की दूरी 12 किलोमीटर का किराया ₹30 तक लिया जाता है. जिसको लेकर कई बार पैसेंजर व ड्राइवरों में मारपीट करने की नौबत आ जाती है. स्थानीय लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया जाता है.
इतना ही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि अगर स्थानीय प्रशासन के द्वारा ऑटो स्टैंड में आकर गंतव्य स्थान जाने का किराया तय कर दिया जाए तो मनमाने तरीके से किराया नहीं वसूला जाएगा मगर इस ओर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2021
Rating:


No comments: