'श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूं'.... प्रांगण रंगमंच के लाइव कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही

मधेपुरा जिले के कलाकारों को मंच देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज पर रविवार को रीतु रानी की सावन गीत पर दर्शक खूब झूमे. मधेपुरा बिगेस्ट टैलेंट हंट शो सिंगिंग एंड डांसिंग के ऑनलाइन कार्यक्रम में रीतु रानी ने 'रख लाज मेरी गणपति, अपने शरण में लीजीए' गणेश वंदना से की. रीतु के साथ हारमोनियम पर रमेश रान झा, तबला पर नीतीश कुमार और नाल पर राजेश कुमार यादव ने संगत किया. 

रीतु ने सावन से संबंधित कई गीतों की प्रस्तुति दे कर लोगों को भक्तिमय माहौल में ला दिया. उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाए, मन ही देवता मन ही ईश्वर गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. 


घैलाढ़ प्रखंड निवासी चंदेश्वरी मंडल की पुत्री और कुम्हैत सुपौल निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी रीतु रानी ने प्रांगण रंगमंच के ऑनलाइन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खासकर ग्रामीण इलाके के कलाकारों को बड़ा मंच देकर उनके हौसले को बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है. उन्होंने हिन्दी गीत लग जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो, इन आंखों की मस्ती में मस्ताने हजारों हैं के गानों को लोगों ने खूब सराहा. रीतु ने मैथिली लोक संस्कृति से जुड़े गीत गाकर अपनी संस्कृति की याद ताजा किया. उन्होंने बाबा देलैय टीकिवा सोहे हम तेजब, बलमुआ कैसे तेजब हो छोटी ननदो गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. उन्होंने पूर्वी गीत अंखिया से धरके पियवु धरधर पनियां, कैसन बारे लक्ष्मण देवरबा जैसे गीत गाकर लोगों को खुश किया. 'दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए' गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. 


दर्शकों के ऑनलाइन फरमाइस पर रीतु ने कई गीत, गजल, कजरी की प्रस्तुति दी. दर्शकों ने रीतु के गीत को ऑनलाइन कमेंट कर सराहना की. प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इलाके में छुपे प्रतिभाओं को पंख मिल रहा है. इससे कलाकारों के अंदर छुपी प्रतिभा उजागर हो रही है. सचिव अमित आनंद ने कहा कि पिछले रविवार को लोकप्रिय गायक संजीव कुमार की प्रस्तुती ने भी खूब वाहवाही लूटी थी. अगले रविवार को नये कलाकार की प्रस्तुति होगी. 


कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सदस्य दिलखुश, शशिभूषण, धीरेंद्र निराला, संतोषा राजा, संजय कुमार दिनकर, नीरज कुमार निर्जल, मुरारी सिंह, विक्की विनायक, आशीष सत्यार्थी, अभिषेक सोनी, बबलू कुमार, अक्षय कुमार, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, तनुजा सोनी, अभिषेक आचार्य, आरती आनंद, शिवाली व अन्य प्रमुख रहे.

(नि. सं.)

'श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूं'.... प्रांगण रंगमंच के लाइव कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही 'श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूं'.... प्रांगण रंगमंच के लाइव कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.