मधेपुरा जिला उपभोक्ता फोरम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा गुरुवार को लोक अदालत लगाया गया. लोक अदालत की अध्यक्षता प्रियरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने की. इसमें वाद संख्या 17/2017 को समझौता के आधार पर निस्तारित किया गया. इस वाद में घैलाढ़ प्रखंड वार्ड 6 निवासी गोस्वामी मंडल ने हेल्थ बीमा को लेकर एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी से दो लाख 58 हजार रुपए का डिमांड किया था. लोक अदालत में आवेदक के तरफ से अधिवक्ता राजीव रंजन किशोर और इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता रविन्द्र कुमार थे.
बताया गया कि आवेदक ने अपने पुत्र पंकज कुमार का हेल्थ बीमा कराया था जिसकी मृत्यु हो गई. हेल्थ बीमा क्लेम को लेकर गोस्वामी मंडल ने वाद दायर किया था, जिसपर समझौता किया गया. लोक अदालत में आवेदक ने इंश्योरेंस कंपनी से दो लाख रुपए पाकर विवाद को समाप्त किया.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)
उपभोक्ता फोरम में कई मामले सुलझाए गए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2021
Rating:

No comments: