स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू हो गई है. 

पूर्वाभ्यास का आयोजन बी.पी. मंडल स्टेडियम में चल रहा है. कोविड-19 के गाइड लाइन के मद्देनजर इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह सादे तरीके से मनाया जाएगा. परेड के लिए गुरुवार को भी जवान अपने नियत समय पर पहुंच गए और पूर्वाभ्यास किया. 

परेड में चार प्लाटून जवान शामिल हैं. इनमें बीएमपी जवान, डीएपी महिला व पुरुष जवान और गृह रक्षा वाहिनी के जवान हैं. परेड के मुख्य कमांडर बीरेंद्र कुमार महतो, द्वितीय कमांडर उत्तम पासवान हैं. सार्जेंट मेजर महेश नारायण सिंह की अगुवाई में परेड का रिहर्सल चल रहा है. 

इस संबंध में महेश नारायण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार भी एनसीसी, स्काउट एंड गाइड व स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा गया है. परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को किया जाएगा.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.