एसबीआई के स्थापना दिवस पर किसानों के बीच बांटा गया सेनिटाइजर, मास्क और पौधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र पर किसानों के बीच जहां पौधा का वितरण किया गया. वहीं ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपस्थित ग्राहकों और आमजनों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया.

एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र पुरैनी के संचालक प्रीतम कुमार ने बताया कि एसबीआई अग्रणी जिला प्रबंधक अधिकारी मधेपुरा आर.के. बैठा, एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सुधीर कुमार झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार उमेश पंडित के द्वारा पौधा और सेनिटाइजर सहित मास्क वितरण किया गया. 

इस दौरान प्रखंड के कुल 50 किसानों के बीच पौधा वितरण किया गया. वहीं सैकड़ों लोग और ग्राहकों के बीच मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया.

मौके पर एसबीआई पुरैनी के शाखा प्रबंधक विवेक गुप्ता, एसबीआई अग्रणी बैंक कार्यालय के कर्मी सुदीप कुमार, छात्र राजद जिला सचिव इंद्र कुमार इलू, छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

एसबीआई के स्थापना दिवस पर किसानों के बीच बांटा गया सेनिटाइजर, मास्क और पौधा एसबीआई के स्थापना दिवस पर किसानों के बीच बांटा गया सेनिटाइजर, मास्क और पौधा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.