|  | 
| मृतक (फ़ाइल फोटो) | 
बताया जाता है कि पैना पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी मोहम्मद सबूल आलम के 19 वर्षीय पुत्र सोनू आलम बीते बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के कुछ युवकों के साथ शौच करने बहियार गया था. इसी दौरान पैना गोठ बस्ती से चंदा जाने वाली सड़क किनारे गड्डे में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया. साथ गए युवक के अपने-अपने घर लौटने पर परिजनों को लगा कि वो कहीं गया होगा. बहुत देर बाद भी घर वापस नहीं आने से परिजनों को चिंता हुई कि कहाँ चला गया तो परिजन ने साथ गए युवक से पूछ-ताछ किया तो उसने कहा कि हम लोगों को छोड़ कर चंदा की तरफ चल गया था.
परिजनों द्वारा चंदा, फुलौत आदि गांवों में खोजबीन किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. आज गुरुवार सुबह जब गांव के लोग सड़क से गुजर रहे थे तभी गड्ढे में युवक का शव पानी में तैर रहा था. ततपश्चात परिजनों को पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की मां सजरून खातुन सहित परिजनों के रोने की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. उधर प्रभारी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है.
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 01, 2021
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 01, 2021
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: