राजद जिलाध्यक्ष जयकान्त यादव ने बताया कि 05 जुलाई 1997 में जनता दल से अलग हो कर नई पार्टी के रुप में गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया गया.
अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव 5 जुलाई को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पूरे देश के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करेंगे. उस दिन पूरे बिहार में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड एवं जिला स्तर तक के नेता वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लालू जी के संदेश को सुनेंगे एवं उनके सन्देश को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
अध्यक्ष ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ-साथ सभी नेताओं से आग्रह किया कि उक्त तिथि को लालू यादव के संदेशों को वर्चुअल मीटिंग में लिंक के माध्यम से सुनेंगे. लिंक उक्त तिथि को सभी के व्हाट्सएप्प तथा फेसबुक के माध्यम से सभी को भेज दिया जाएगा.
(नि. सं.)

No comments: